लव के 'सेकेंड हैंड' आशिक का खेल
लबों पर प्यार की बातें....और दिल में राज ही राज...वो इसी तरह एक लडकी की जिंदगी में आया था...लडकी अपने आशिक की हकीकत से अंजान थी...वो नहीं जानती थी कि वो जिसे अपना सच्चा दीवाना समझ रही है...असल में वो उसकी खुशियां लूटने आया है....और फिर जो हुआ उसकी खूनी तस्वीरों ने हर किसी को दहला दिया...दास्तान लव के सेकेंड हैड आशिक की है....फन टाइम के ऐसे दरिंदे की है...जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनीचेहरे पर चेहरा...फैसल... तैयबा की जिंदगी में इसी तरह आया था. उसने तैयबा को नहीं बताया था कि वो शादीशुदा है. तैयबा...फैसल के प्यार के हर वादे को सच समझती रही..और फैसल अपने हर झूठ के साथ उसे छलता रहा...हद तो तब हो गई जब खुद को कुंवारा बताकर फैसल ने तैयबा से लव मैरिज भी कर लिया...लव मैरिज के बाद जब तैयबा फैसल पर अपने घरवालों से मिलाने की जिद करने लगी...तो फैसल को लगा अब उसका भेद खुल जाएगा...तैयबा के सामने उसके असली चेहरा का खुलासा हो जाएगा...और फिर फैसल ने जो किया...वो कहानी बेहद डरावनी है...पहली बीवी के डर से लव मैरिज वाली दूसरी बीवी का खून...और वो भी रोमांस की डेट पर....मौत की ऐसी ही डरावनी कहानी कुछ रोज पहले भी सामने आई थी....तब एक दरिंदे ने अपनी बीवी को पिकनिक के बहाने बेरहमी से मार डाला था था....और वो भी इतनी चालाकी से कि पुलिस भी कातिल के बुने जाल में उलझ कर रह गई थी..हंसी-खुशी के उस माहौल में गुलशन जब बाइक में पेट्रोल भरवाने निकला तो नंदिनी उसे प्यार भरी नजरों से देख रही थी.....और जब थोडी ही देर बाद गुलशन वहां लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.....वो जिस जगह नंदिनी को छोडकर गया था....नंदिनी वहां से गायब थी.....शुरु में तो गुलशन को लगा कि नंदिनी आसपास ही किसी काम से चली गई होगी....लेकिन काफी देर बाद भी जब वो वहां नहीं लौटी तो गुलशन ने शुरु कर दी उसकी तलाश....गुलशन ने नंदिनी को हर जगह ढूंढा....और जब वो कहीं नहीं मिली तो गुलशन रोते-सुबकते सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया.....





































