एक्सप्लोरर
दिल्ली में 'लापता लवर' की मिस्ट्री...'Dirty Love' की डरावनी कहानी
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए होली का दिन चुना था. सभी लोग होली का पर्व झूमकर मना रहे थे. उसी दौरान दिल्ली के आनंद पर्वत का रहना वाला माधव फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड ज्योति से बात कर रहा था. बातों-बातों में उसने ज्योति को बताया कि वो उसके साथ होली खेलने के लिए उसके घर आ रहा है. माधव ने ज्योति से मजाक के तौर पर कहा कि ये होली उसे जिदंगी भर याद रहेगी. इतना कहने के बाद जब माधव घर से निकला तो उसके बाद वो लापता हो गया.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट




































