लेडी लव का 'लाठी कांड', अस्पताल के बिस्तर पर नाकाम आशिक
ये दर्द है-मोहब्बत में मात खा चुके एक आशिक का...उस नाकाम आशिक का... जो इस वक्त अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा कराह रहा है।वो हर घड़ी... हर लम्हा...उन दिनों को याद कर रहा है...जो उसने अपनी माशूका के साथ गुजारे थे। लेकिन जैसे ही माशूका का चेहरा उसकी आंखों के सामने आता है... उसका दिल कांप जाता है। आप भी देखिए...एक जल्लाद माशूका और जख्मी आशिक की ये कहानी- जिसकी तस्वीरों ने हर किसी को थर्रा दिया है। फरीदाबाद में रहने वाले गुलशन का रोम-रोम अपनी धोखेबाज माशूका गुंजन को कोस रहा है। हैरत की बात ये है कि गुलशन ने गुंजन के प्यार में अपना घर-बार और बीवी-बच्चों की खुशियां दांव पर लगा दी थी। गुंजन की खातिर वो बरसों तक अपने परिवार को धोखा देता रहा । उनकी छोटी-छोटी खुशियों से खिलवाड़ करता रहा... वो अपने परिवार का कसूरवार है।लेकिन अब वो हर चीज के लिए सिर्फ और सिर्फ गुंजन को कसूसवार ठहराने पर तुला हुआ है। उसकी बातों से ऐसा लग रहा है कि जब तक गुंजन उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी- तब तक तो सब ठीक था... लेकिन जैसे ही उसने शादी के लिए दबाव डाला...तो उन दोनों के रिश्तों में प्यार घटने लगा- और नफरत बढ़ने लगी। गुलशन को जब वो प्यारभरे दिन याद आते हैं, तो उसका दिल तड़प उठता है।





































