भारत में पाकिस्तान के जासूसों का 'खुफिया जाल', हरियाणा से उत्तर प्रदेश तक बड़ी पड़ताल ! | Sansani
ज्योति मल्होत्रा... । हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर... और दुनिया की सैर करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर- ज्योति मल्होत्रा । कुछ दिन पहले तक वो दुनियाभर में घूम-घूम कर वीडियो बनाती थी...और फिर हर वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती थी। उसके एक-एक वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ जाती थी । हर वीडियो से मोटी कमाई होती थी- सो अलग । लेकिन जिस दिन उसकी कमाई का काला चिट्ठा खुला...उसी दिन से वो बन गई- सबसे बड़ी विलेन । जी हां, जासूसी के आरोपों से घिरी ज्योति मल्होत्रा रातों-रात सोशल मीडिया स्टार से एक विलेन बन गई है। और इस फेहरिस्त में वो अकेली नहीं है- बल्कि ज्योति समेत कम से कम 10 ऐसे किरदार शामिल हैं- जिन्हें जांच एजेंसियों ने बताया हैं-जासूसी के खेल का शातिर खिलाड़ी।




































