'डार्लिंग' जल्लाद का 'जश्न-ए-मर्डर' !
डार्लिंग जल्लाद...यानी मेरठ की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी... वो बेवफा बीवी...जिसने अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर पोंछ डाला... वो हसीन कातिल...जिसने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मार दिया...और उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले । अपने घर में खूनी होली खेलने वाली मुस्कान ने कैसे खेली थी-ड्रग्स की होली...और कैसे उसने मनाया था- जश्न-ए-मर्डर...ये पूरी कहानी -कैमरे में कैद है। आप भी देखिए...डार्लिंग जल्लाद मुस्कान -और उसके नशेबाज आशिक साहिल शुक्ला के जहरीले डांस का ये नया वीडियो... जिसने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी। मेरठ की जल्लाद जोड़ी... यानी मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को कैसे मौत के घाट उतारा था..? कैसे उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े किए थे-? कैसे उन टुकड़ों को एक ड्रम में दफन कर दिया था... ? -और फिर कैसे उस खूनी कांड के बाद वो दोनों सेकेंड हनीमून के लिए निकल गए थे..? ये पूरी कहानी समझाने के लिए हमने नाट्यरूपांतरण का सहारा लिया है।आप भी देखिए...सौरभ मर्डर की पूरी कहानी...मुस्कान और साहिल के गुनाह की ये हॉरर पिक्चर ।






































