एक्सप्लोरर
Dancing Cop Controversy: Indore के Ranjeet Singh पर 'डर्टी ऑफर' का आरोप, हुए Line Attach!
इंदौर के डान्सिंग कॉप रंजीत सिंह पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि रंजीत सिंह ने उसे सोशल मीडिया पर 'डर्टी ऑफर' दिया और इंदौर आने के लिए फ्लाइट व होटल बुक करने की बात कही। महिला ने रंजीत सिंह से कहा, 'आइंदा से कभी एप्रोच मत करना।' रंजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं और अपनी ड्यूटी के दौरान डांस के लिए मशहूर हैं। आरोपों के बाद इंदौर ट्रैफिक विभाग ने रंजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। क्राइम ब्रांच के अडिशनल डीसीपी राजेश दड़ोतिया को जांच सौंपी गई है। रंजीत सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि यह बातचीत डेढ़ साल पुरानी है और महिला सस्ती लोकप्रियता के लिए उनकी छवि खराब कर रही है। उन्होंने इसे 'मस्ती मजाक' में की गई बात बताया।






































