Sansani: गुलमर्ग में फैशन शो पर 'कोहराम', बर्फबारी के बीच 'अश्लील कांड' के शोले !
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बर्फ की चादर बिछी हुई है। वहां पहाड़ों की तमाम चोटियां बर्फ से ढकी हुई हैं...बर्फबारी के बाद वहां सैलानियों की भीड़ भी जुट गई है...कुछ लोग बर्फ के सफेद फर्श पर Snow स्कीइंग करते दिख रहे हैं-तो कुछ लोग बर्फ के साथ अठखेलियां करते नजर आते हैं। लेकिन इस मौज-मस्ती के बीच वहां कुछ ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं-जिनकी वजह से कश्मीर की सियासत का तापमान अचानक बढ़ गया । वो तस्वीरें हैं- गुलमर्ग में हुए एक फैशन शो की । वो तस्वीरें हैं- फैशन शो के बाद मचे घमासान की । आप भी देखिए...फैशन कंट्रोवर्सी की ये कहानी- जिसकी तस्वीरों ने गुलमर्ग से लेकर श्रीनगर तक फैला तक फैला दी- सनसनी ।






































