BAD बीवी का खूनी 'जाल'..DIRTY LOVE में पति के टुकड़े ! | Sansani
मौत के बाद भी... वो 'जिंदा' था । पत्नी बार-बार उसके जिंदा होने की गवाही दे रही थी। वो कह रही थी कि उसका पति घर से सही-सलामत कहीं गया था, लेकिन उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा । रो-रोकर बेहाल पत्नी पुलिस से फरियाद कर रही थी कि साहब मेरे पति को ढूंढ़ दीजिए । उसकी हालत देखकर पुलिस भी परेशान थी। पुलिसवालों ने उसके पति को ढूंढ़ने के लिए आकाश-पाताल एक दिया था । उसी दौरान...एक ऐसा सुराग पुलिस के हाथ लगा- जिसने उस महिला के पति की मिसिंग मिस्ट्री को मर्डर मिस्ट्री में तब्दील कर डाला- इसके साथ ही... Killer माया के सीक्रेट गेम का हो गया- पर्दाफाश...साजिश की स्क्रिप्ट किसी फिल्म के प्लॉट जैसी थी...वो प्लॉट किसी क्राइम सीरीज जैसा था, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल के साथ जबर्दस्त टर्न और ट्विस्ट थे । स्क्रिप्ट के पहले सीन में खूनी खेल खेला गया...दूसरे सीन में लाश के टुकड़े किए गए- और तीसरे सीन में शुरू हो गया- बेवफा बीवी का नॉन स्टॉप ड्रामा । वो जल्लाद बीवी जब थाने पहुंची थी, तो उसकी आंखों में आंसू थे और जुबान पर भी एक झूठी कहानी । वो रो-रोककर पुलिसवालों से फरियाद कर रही थी कि प्लीज मेरे पति को ढूंढ़ दीजिए...जबकि पति के लापता होने का सबसे बड़ी राज तो खुद उसके ही दिल में दफ्न था... वो राज था- बेवफा बीवी के डर्टी लव का ।





































