एक्सप्लोरर
Monsoon Fury: Rajasthan, Himachal में बाढ़-Landslide, 'Pushpa' और तबाही का तांडव!
राजस्थान का अजमेर भारी बारिश के बाद बाढ़ से बेहाल हो गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क किनारे स्थित दुकानों और एटीएम सेंटरों में पानी घुस गया। आना सागर झील का पानी रिहायशी इलाकों में घुस आया, जिससे घरों, दुकानों और दफ्तरों में कई फीट पानी भर गया। अजमेर में यह हालात तब हैं जब पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई है, फिर भी नदी-नाले उफान पर हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहाड़ खिसकने का खौफनाक वीडियो सामने आया, जिसमें पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरता नजर आया। एक बड़ी चट्टान छियुन्रा पुल से टकरा गई। मंडी के दवाडा फ्लाइओवर के पास भी भयंकर Landslide हुआ। सोलन में भी लगातार पहाड़ खिसक रहे हैं, जिससे सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। चंबा के तीसा मार्ग पर जसोरगढ़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो कारें खाई में गिर गईं। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लहरों से मत टकराएं। मंडी के सिराज क्षेत्र में सैलाब में फंसी बाइक को निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुल्लू के गढ़ा गुसैनी में लकड़ियों का बहुत बड़ा ढेर पानी के साथ बहता दिखाई दिया, जिसके पीछे वन माफिया का हाथ माना जा रहा है। यह दावा है कि हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है, जिसे कुछ लोग कुदरत के कहर की बड़ी वजह मान रहे हैं।
All Shows
नमस्ते भारत

Delhi Air Pollution : दिल्ली में कई जगह 300 के पार पहुंचा AQI | Breaking News

Israel ने शुरू की अमेरिका की भेजी THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम | Middle east war

Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में आज थम जाएगा दूसरे चरण के प्रचार का शोर, 25 को होगी वोटिंग

Gujarat News: गुजरात के 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी | ABP News

Sandeshkhali Violence: वोटिंग के दौरान और चुनाव के बाद संदेशखाली में कब क्या-क्या हुआ? | ABP News






























