(Source: ECI | ABP NEWS)
Delhi Air Pollution : दिल्ली में कई जगह 300 के पार पहुंचा AQI | Breaking News
दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है....मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, पटपड़गंज, मंदिर मार्ग पर हवा का स्तर 300 के पार पहुंच गया है...मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में विजिबिलिटी नॉर्मल से कम है...दिल्ली में पिछले 30 दिनों से बारिश नहीं हुई है। इस वजह से हवा में धूल की मात्रा पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई है।
दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार इन इलाकों का AQI Poor और Very Poor स्तर पर पहुंच गया है -
ITO 289
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम - 308
मंदिर मार्ग 306
चांदनी चौक 212
लोधी रोड 280
पटपड़गंज 308
इत्यादि इलाके Poor या Very Poor (300 से ऊपर) की श्रेणी में हैं।
All Shows







































