कोरोना काल में मास्क न पहनने की सलाह देने वाली साजिश का खुलासा !
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को मास्क से आजादी की अपील की जा रही है. इस वीडियो में कुछ युवा लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्क से कोरोना का वायरस नहीं रुकता इसलिए मास्क को निकालकर फेंक दो.
मास्क को बेकार बता रहे ये लोग कौन हैं और कहां के हैं ये तो नहीं पता लेकिन हैशटैग मास्क से आजादी नाम से ये वीडियो ट्विटर और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मास्क को बेकार बता रहे इन लोगों का कहना है कि इसका उनकी आजादी से भले कुछ लेना देना नहीं है लेकिन ये उनकी आजादी छीनने की ही कोशिश है. इन लोगों का कहना है कि मास्क नहीं लोगों की गुलामी का भी प्रतीक है. ये लोग वीडियो में मास्क को आग में जलाते नजर आते हैं और अंत में मिलकर मास्क से आजादी का संदेश दोहराते हैं.
All Shows





































