Kaun Banega Mukhyamantri: हर घर नौकरी...फॉर्मूला या Tejashwi Yadav का जुमला?
वैशाली, महाभारत काल के राजा विशाल के नाम पर इस स्थान का नाम पड़ा. ये भगवान महावीर की जन्मभूमि है। वैशाली जिले का मुख्यालय है हाजीपुर जो अपने ख़ास क़िस्म के चिनिया केलों के लिये प्रसिद्ध है. राजनीति में हाजीपुर जाना जाता है रामविलास पासवान के ज़रिये जो यहाँ से आठ बार सांसद रहे, अभी हाजीपुर का प्रतिनिधित्व चिराग पासवान कर रहे हैं जो यहां के सांसद हैं और सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के लिये ज्वाला बने हुए हैं. हाजीपुर में ही विधानसभा है राघोपुर जहाँ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव जिन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस कर हर घर सरकारी नौकरी का वादा किया है. यानि बिहार के पौने तीन करोड़ घरों में नौकरी का वादा . मौजूदा समय में हाजीपुर में विधानसभा की 8 सीटें हैं जिनमें 4 पर एनडीए और 4 पर महागठबंधन का कब्जा है। हाजीपुर गढ़ रामविलास पासवान का भले हो लेकिन पिछली बार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई थी। इस बार चुनावी रण का क्या रहेगा समीकरण, कौन सा मुद्दा गुंज रहा है यही आप तक पहुंचाने के लिए हम हैं ग्राउंड जीरो पर। तमाम सवालों पर चर्चा करेंगे, सबसे पहले आज के बड़े बयान आप सुन लीजिए।






































