एक्सप्लोरर
Makhan Chor Controversy: Mohan Yadav के बयान को तथ्यों के साथ रत्नाकर त्रिपाठी ने कर दिया खारिज!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav द्वारा भगवान Krishna को 'माखन चोर' कहे जाने पर आपत्ति जताने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर टीवी डिबेट में रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि भगवान कृष्ण के 1008 नामों में 'नवनीत चुराए' भी एक नाम है. उन्होंने तुलसीदास जी का उदाहरण देते हुए कहा, "फूलई फलई न बे यदपि सुदा बरसा ही जलन अमूरक हृदय न चेत। जो गुरू मिले ही विलन शीशा, बैत, फल, फूल नहीं सकता, यदि अमृत भी बरसने लगे और मूर्खों के हृदय में चेतना नहीं आ सकती, यदि ब्रह्मास्वम गुरु के रूप में मिल जाए." बहस के दौरान दिनकर की कविताओं का भी जिक्र हुआ. एक वक्ता ने कहा कि Bhagavad Gita में भगवान कृष्ण ने स्वयं को सब कुछ बताया है, तो क्या 'चोर' भी उन्हीं में नहीं जाएगा? इस बात पर भी चर्चा हुई कि क्या 'चोर' शब्द को हटाना सही है या यह भगवान की लीला का एक प्रेमपूर्ण संदर्भ है. सरकार का यह कदम धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट





































