Kanwar Yatra: कांवड़िए नहीं तो कौन कर धर्म के नाम पर दंगा? पुलिस कब करेगी कारवाई? | Mahadangal
कावड़ यात्रा में उत्साह और उमंग का माहौल है। इस भक्ति और श्रद्धा को बदनाम करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों द्वारा कावड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उपद्रवी के भेष में छुपे हुए लोग भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इन्हें बेनकाब करने और अपने आप से दूर रखने की बात कही गई है। प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना देने का आग्रह किया गया है। एक महत्वपूर्ण बात यह कही गई है कि "धार्मिकता वाजिब है, लेकिन धर्मांधीता संविधान को कुचलती है।" कुछ असामाजिक तत्व कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से मुठभेड़ कर रहे हैं। वे सामान्य नागरिकों की गाड़ियों पर भी प्रहार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से ऐसे तत्वों को पकड़ने का निवेदन किया गया है ताकि पवित्र कार्य बदनाम न हो। यह भी कहा गया है कि जो सनातन धर्म के मानने वालों पर अत्याचार करने से पीछे नहीं हटता। लोग संतों का वेश धरके भी लोगों को परेशान करते हैं। सनातन पर प्रश्न उठाने या ऊँगली उठाने वालों की ऊँगली टूटने की बात भी कही गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार ये कावड़ियों का उत्पाद है या फिर इसमें कोई साजिश है।






































