सबूत दमदार तो शपथ से क्यों इनकार? Bihar Election 2025 | Rahul Gandhi |Romana Ishar Khan | Mahadangal
राहुल गांधी ने दावा किया कि हमें अगर इलेक्ट्रॉनिक डाटा मिल जाए तो ये साबित कर देंगे कि मोदी चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं...राहुल ने ये आरोप भी लगाया कि केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश में वोट की चोरी की गई है, BJP और चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं... राहुल गांधी के इन आरोपों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में S.I.R. का विरोध करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिहार में हार के लिए पहले से भूमिका बना रहे हैं...उधर चुनाव आयोग ने भी राहुल पर पलटवार किया और एक बार फिर से कहा कि राहुल अपने आरोपों को लेकर शपथ पत्र दें, नहीं तो देश से माफ़ी मांगे...आज महादंगल में पूछेंगे- राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का सच क्या है...क्या राहुल गांधी ने जो सबूत पेश किए हैं, वो अपने आप में जांच की मांग नहीं करते...




































