Fatehpur Violence: मकबरे में पूजा पर संग्राम, क्यों नहीं थे इंतजाम? | Chitra Tripathi | 12 Aug
यूपी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव का माहौल है, इस बार विवाद मंदिर और मकबरे का है। यूपी के फतेहपुर में हिंदू पक्ष के लोग जबरन भगवा झंडा लेकर मकबरे में घुस गए, आरोप है कि तोड़ फोड़ मचाई, पूजा पाठ किया। पूजा का एलान पहले से किया गया था वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन फिर भी ये हंगामा हुआ , हाथ में लाठी डंडे और भगवा झंडे लेकर भीड़ मकबरे के अंदर घुस गई, इसके बाद दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी हुई विवाद फतेहपुर के आबू नगर ईदगाह में स्थित मकबरे को लेकर है, हिंदू पक्ष के लोग जब जुटे तो मुस्लिम पक्ष के लोग भी गोलबंद हो गए, हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां ठाकुर जी और भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, वहीं मुस्लिम पक्ष का दावा है कि वहां करीब 500 साल से मकबरा है और गजटियर में इसका जिक्र भी है। फतेहपुर में हंगामें की तस्वीरें जब सामने आई तो इस पर राजनीति गर्म हो गई, बीजेपी के विरोधी यूपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं। संसद परिसर में समाजवादी पार्टी के सांसदों ने मार्च भी किया है। यूपी विधानसभा में भी फतेहपुर के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ है। पुलिस ने 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, सवाल ये है कि जब पूजा का एलान पहले से किया गया था तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं थे, मंदिर-मकबरे पर इस तकरार का कौन जिम्मेदार है, सवाल ये भी कि क्या विवाद की इस आग में राजनीति की रोटी सेंकी जा रही है।





































