Bihar Election: Congress प्रवक्ता से Chitra Tripathi ने पूछे सवाल तो शो छोड़ कर भागे! | Maha Dangal
देश की राजनीति में पक्ष-विपक्ष का झगड़ा कोई नया नहीं है...कई बार ये विवाद काफ़ी आगे तक बढ़ गया है...इस झगड़े की वजह से सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई होती रही है...यहां तक कि EVM और चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी काफी विवाद हुए हैं लेकिन कभी किसी ने ये नहीं कहा कि हम चुनाव ही नहीं लड़ेंगे... लेकिन बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया है कि वो चुनाव के बहिष्कार पर विचार कर रही है...आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में चुनाव के बायकॉट पर विचार कर रही है...तेजस्वी का कहना है कि हम सभी पार्टियों के लोगों से बात करेंगे और चुनाव बहिष्कार का विकल्प हमारे पास खुला है... तेजस्वी ने ये धमकी बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर दी है...इस मुद्दे को लेकर बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक काम-काज ठप है...आज लगातार तीसरे दिन इस मुद्दे की वजह से संसद का काम ठप रहा...






































