Aniruddhacharya Controversy: अनिरुद्धाचार्य के फूहड़ बोल पर ब्रेक कब? Chitra Tripathi | Mahadangal
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बेशर्म बोल जारी हैं, इसलिए एबीपी न्यूज पर उनकी पोल खोलने का सिलसिला जारी है कभी महिलाओं का अपमान, कभी चरित्र को लेकर प्रमाण पत्र, कभी 15 अगस्त को लेकर भ्रम फैलाने वाला ज्ञान तो कभी अवैज्ञानिक, अतार्किक और उलूल जुलूल बयानबाजी। मैं नहीं जानती कि समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने की जगह अनिरुद्धाचार्य अज्ञानता का अंधकार क्यों फैला रहे हैं। आज हम एक एक कर अनिरुद्धाचार्य का झूठ आपको बताएंगे और इसके साथ साथ सच क्या है ये भी आपको बताएंगे...कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बेशर्म बोल जारी हैं, इसलिए एबीपी न्यूज पर उनकी पोल खोलने का सिलसिला जारी है कभी महिलाओं का अपमान, कभी चरित्र को लेकर प्रमाण पत्र, कभी 15 अगस्त को लेकर भ्रम फैलाने वाला ज्ञान तो कभी अवैज्ञानिक, अतार्किक और उलूल जुलूल बयानबाजी। मैं नहीं जानती कि समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने की जगह अनिरुद्धाचार्य अज्ञानता का अंधकार क्यों फैला रहे हैं। आज हम एक एक कर अनिरुद्धाचार्य का झूठ आपको बताएंगे और इसके साथ साथ सच क्या है ये भी आपको बताएंगे






































