Loksabha Election 2024: 4 जून को 400 पार या 'INDIA' का चमत्कार? BJP | PM Modi | Congress | Breaking
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है गुरुग्राम...दिल्ली से सटा ये शहर हरियाणा और देश का इंडस्ट्रियल और सॉफ्टवेयर पावर हाउस है...देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां मौजूद है..यहां देश के हर राज्य के लोग रहते हैं...एक तरफ़ जहां गगनचुंबी इमारतें हैं तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में गांव भी इस लोकसभा सीट में आते हैं...और इसी सीट में हरियाणा का मेवात इलाक़ा भी आता है जहां पिछले साल दंगे हुए थे...पिछले दो बार से BJP के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से जीत रहे हैं... इसी बीच देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं...
All Shows




































