J&K News : कठुआ में स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर बरसी पुलिस की लाठियां | ABP News
दिल्ली में स्मार्ट मीटर पर किस तरह सियासत हुई थी। शोर मचा था कि इनसे बिजली का ज़्यादा बिल आता है। अब यही जम्मू में हो रहा है। कठुआ में तो विरोध इस हद तक पहुंच गया कि लाठीचार्ज करना पड़ा...जम्मू के कठुआ जिले की हैं.. जहां घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ.. एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए...स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला वापस लेने के लिए... प्रदर्शनकारियों ने डीएम दफ्तर का घेराव करते हुए ट्रैफिक रोक कर दिया...मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने जाम हटवाने की कोशिश शुरू की... लेकिन समझाने-बुझाने से भी बात नहीं बनी.. और प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया... तो पुलिसवालों ने लाठियों के जोर पर लोगों को हटाना शुरू कर दिया।






































