Pahalgam Terror Attack: जानिए युद्ध हुआ तो भारत के सामने कब तक टिकेगा पाकिस्तान?|Pakistan Terrorists
पहलगाम नरसंहार के 11 दिन बीच चुके हैं..लेकिन पाकिस्तान के वो नराधम यानी आतंंकी और उनके आका..अब तक नहीं मारे गए..देरी क्यों? बदला कब? दोनों सवालों के जवाब मैं आपको दूंगी..लेकिन पहले देश के आक्रोश की अभिव्यक्ति देखिए.. राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के शब्दों में शरासन तान, बस अवसर यही है.. घड़ी फिर और मिलने की नहीं है.. विशिख कोई गले के पार कर दे.. अभी ही शत्रु का संहार कर दे.. शरासन यानी धनुष और विशिख यानी तीर..बाकी भाव आप समझ चुके होंगे..शब्द राष्ट्रकवि के ..लेकिन भावना सभी 140 करोड़ भारतीयों की.. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछ कर सैलानियों का संहार किया..उसके बाद से ही देश के हर चौक-चौराहों पर युद्ध धर्म की चर्चा हो रही है..पूछा जा रहा है कि देरी क्यों?






































