एक्सप्लोरर
पिछले साल की आपदा में शहीद का टूटा घर, अंतिम दर्शन के लिए जुटी भीड़ | ABP News
एक पत्नी को उम्मीद है कि तिरंगे में लिपटे उसके पति का शव उठ खड़ा होगा..एक बेटा ये मानने को तैयार नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है..भारत माता की जय की गूंज के साथ भारत मां के लाल के लिए मातम पसरा हुआ है..हिमाचल प्रदेश के मंडी में भीड़ का ये हुजूम शहीद राकेश कुमार को नमन करने सड़कों पर निकल पड़ा.. हर एक आंख नम थी और दहशतगर्दों की कायराना हरकत के खिलाफ गुस्सा था..राजकीय सम्मान के साथ शहीद राकेश कुमार के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.. महज 42 साल की उम्र में वो देश के लिए जान न्योछावर कर शहीद राकेश कुमार अपनों को छोड़कर चले गए.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
टेलीविजन






































