Delhi Elections 2025: बीजेपी की जीत के संकेत, केजरीवाल की सीट पर खतरा? | Exit Poll 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का आरोप लगाया है. आप का दावा है कि बीजेपी ने उसके 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सबूत मांगे हैं. एल-जी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. आप ने अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं दिया है. एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. कई सर्वे में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. महिला वोटरों का रुझान बीजेपी की ओर बदला है. अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली पर भी खतरा है. बीजेपी के लिए 26 साल का सूखा खत्म हो सकता है. मुख्यमंत्री पद के लिए प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी के नाम चर्चा में हैं. कल मतगणना होनी है.





































