Aurangzeb Controversy: औरगंजेब पर फसाद...अब 'गाजी' पर विवाद! | ABP News
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में नेजा मेले पर रोक के बाद अब बयानबाजी का क्रम शुरू हो चुका है. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर दावा कर दिया कि सलार मसूद गाजी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला नहीं किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सैयद सलार मसूद गाजी जिन्हें सोमनाथ के मंदिर पर हमले से जोड़कर बताया जा रहा है वो गलत है जब सोमनाथ के मंदिर पर हमला हुआ तब आपकी उम्र सिर्फ 11 साल थी.' सपा सांसद ने लिखा, 'इतिहासकार बताते हैं कि सोमनाथ के मंदिर पर हमले में उनकी मौजूदगी का कोई भी जिक्र नहीं है. आखिरकार एक अधिकारी बिना कुछ तथ्यों के जाने बार-बार जिस तरीके के अलफाज एक सूफी संत के बारे में इस्तेमाल कर रहा है वो सिर्फ नफरत की हवा को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है ना की संविधान का पालन कर रहा है.'




































