एक्सप्लोरर
क्या Taliban से बात करेगा भारत? | इंडिया चाहता है
तालिबान आज दुनिया के सामने एक ऐसी सच्चाई है जिसको ना चाहते हुए भी स्वीकार करना पड़ रहा है. दस दिन से अफगानिस्तान पर उसका ही राज है. तो सवाल है कि क्या उसी तालिबान से तमाम देश कूटनीतिक रिश्तों के लिए बात करेंगे. तालिबान को लेकर भारत सरकार का रुख थोड़ा नरम होता दिख रहा है. कल इसपर सर्वदलीय बैठक भी होने वाली है. तालिबान भी लगातार संकेत दे रहा है कि वो बदल चुका है. आज तालिबान के संस्थापक सदस्य ने एबीपी न्यूज से कहा कि उसने भारत से बातचीत का दरवाजा खुला रखा है.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट





































