एक्सप्लोरर
15 दिनों में 50 लाख कोरोना के मामले, लेकिन वैक्सीन नदारद, जिम्मेदार कौन? | इंडिया चाहता है
आज कोरोना हजारों हजार लोगों की जान ले रहा है. लाखों लोग एक दिन में इस मर्ज के शिकार हो रहे हैं लेकिन सिस्टम का कोई दोष नहीं है. अदालते तक सरकारों को समझाकर, हड़काकर रोज-रोज अपना माथा पीट रही हैं कि ऐसे कैसे कोरोना से निपटेंगे. क्यों ऑक्सीजन की कमी रह जाती है. क्यों वैक्सीन की कमी रह जाती है? इंडिया इन सवालों का जवाब चाहता है.





































