भारत में MBBS की पढ़ाई महंगी क्यों? क्यों यू्क्रेन चले जाते हैं छात्र? | Russia Ukraine War | Ghanti Bajao
इन दिनों यूक्रेन में चल रही जंग दुनिया के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है, हम आपको लगातार दिखा रहे हैं कि वहां पढ़ने वाले भारतीय किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं लेकिन आज बात होगी कि आखिर वो क्या वजह है कि भारत से हर साल हजारों छात्र MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते हैं, क्या ये सिर्फ विदेश में पढ़ने का शौक है या फिर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले मिडिल क्लास के छात्रों की मजबूरी ? आपके लिए ये जानना जरूरी है कि WHO के मुताबिक 1000 मरीजों पर एक डॉक्टर होना चाहिए लेकिन भारत में लगभग साढ़े तेरह सौ मरीजों पर एक डॉक्टर है यानी यहां डॉक्टरों की खासी कमी है. फिर भी छात्रों को भारत के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला क्यों नहीं मिल पाता ? क्यों उन्हें अपने घर से दूर रूस-यूक्रेन जैसे देशों मे जाना पड़ता है?
All Shows




































