पियोगे तो मरोगे.... सरकार तुम भी कुछ करोगे ? : Ghanti Bajao
आज घंटी बजाओ में आपको सियासत का एक क्रूर चेहरा दिखेगा जहां लोगों की मौत पर भी नेता हंसने से बाज नहीं आते. खुद को जनता का रहनुमा कहने वाले, सामाजिक न्याय की बात करने वाले, गरीब मजलूमों की आवाज बनने का दावा करने वालों का असली चेहरा हम आपको आज दिखाएंगे. बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. नीतीश कुमार का शराबबंदी वाला मॉडल बुरी तरह फ्लॉप हो चुका है लेकिन सुशासन बाबू अपनी असफलता को छिपाने के लिए कभी विपक्ष पर तो कभी मीडिया पर खिसिया का अपनी झेंप मिटाते है. हद तो तब हो गई जब उन्होंने मृतकों के परिवारवालों से सहानभुति दिखाने की बजाए ये कह दिया कि जो पीएगा वो मरेगा. सवाल अगर कोई सरकार अपने राज्य में जहर की बिक्री नहीं रोक पा रही, शराबबंदी वाले राज्य में शराब माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही तो क्या उन्हें सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार है. आज आप बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ 8422840000 पर घंटी जरुर बजाईए
All Shows



































