Diwali पर मिठाई खरीदने से पहले ये वीडियो जरूर देखें | घंटी बजाओ
क्या आप जानते हैं कि जिन मिठाइयों को आप खुशियां मनाने के लिए, स्वाद के लिए खा रहे हैं वो आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. दरअसल दीवाली या किसी भी त्योहार पर मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में जो मिलावटखोर हैं, वो अपने मुनाफे के लिए लोगों की जान भी मुसीबत में डालने से बाज नहीं आते. हमने देशभर में ऐसी कई मिठाई फैक्ट्रियों की पड़ताल की जहां पर हमें नकली मावे से लेकर नकली दूध के गोरखधंधे का पता चला. चौंकाने वाली बात ये है कि इन सब को रोकने के लिए बाकायदा फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से लेकर पुलिस और प्रशासन पूरा तंत्र है फिर भी उनकी नाक के नीचे जहरीली मिठाई का कारोबार चल रहा है. तो सवाल उस सिस्टम से जिनकी जिम्मेदारी इन पर नजर रखने की होती है. आखिर क्या वजह है कि पूरा तंत्र इन मिलावटखोरों मुनाफाखोरों के सामने नतमस्तक है?
All Shows



































