Trump Tariff : सड़क पर जाने से पहले ये वीडियो देखें! । Trump Tariff । FULL SHOW
एक दोस्ती जिसकी मिसालें दुनिया पिछले कई महीनों से देख रही थी... ट्रंप और मस्क ऐसे मजबूत जोड़ की तरह साथ दिखाई दे रहे थे जो तोड़ने से भी ना टूटे। लेकिन बात जब बिजनेस और उसमें लाखों करोड़ों के घाटे पर आई तो इस दोस्ती के किले में दरारें दिखाई देने लगींअमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ELON मस्क ने ट्रंप से नए टैरिफ को वापस लेने की गुजारिश की है। मस्क सीधे तौर पर ट्रंप पर हमला करने से बच रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ट्रंप की टीम में शामिल लोगों की काबलियित पर शक जता रहे हैं। जब आंच अपने घर तक आती है तो इंसान छटपटाता दिखाई देता है और ट्रंप के फैसले के बाद मस्क भी छटपटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वरना बताइए कौन कह सकता था कि दांत कांटी दोस्ती की तरह दिखने वाली ट्रंप और मस्क की जोड़ी में कड़वाहट आ जाएगी। आज हम भारत की बात में आपको बताएंगे कि आखिर क्यों ट्रंप के फैसले ने दोस्तों को दुश्मनी की चौखट पर लाकर खड़ा कर दिया है




































