कपिल के पीछे पड़ चुकी है COMPANY, अब क्या होगा? Salman Khan
एक महीने के भीतर दूसरी बार कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है.. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे की तरफ गोलियां चला रहे हैं.. पिछले महीेने की 11 तारीख को भी कैफे पर गोली चली थी.. इस फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम फिर से सुर्खियों में है.. वही लॉरेंस बिश्नोई जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.. अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुल्लमखुल्ला एलान कर दिया है कि जो भी सलमान के साथ होगा वो उसका यही हश्र करेंगे
तो सवाल ये है कि क्या मुंबई में फिर से डी-कंपनी वाला दौर आ गया है.. अंडरवर्ल्ड इतना एक्टिव हो गया है कि कनाडा में फायरिंग करके खुलेआम मुंबई में पूरे बॉलीवुड को धमका रहा है.. देखिए पूरी खबर.. पूरी पड़ताल के साथ.. क्योंकि कपिल के पीछे पड़ चुकी है COMPANY






































