Hathras Case: सबसे बड़ी तलाश..कहां छिपा है सूरजपाल ? | Uttar Pradesh | ABP News
ABP News: हाथरस में हुए हादसे के बाद...वहां जो हुआ..वो और भी हैरान करने वाला था। FIR में लिखा है कि बाबा के सेवादार वहां से सबूत मिटा रहे थे। ये सबूत हादसे के था..सवाल है कि इसे क्यों मिटाने की कोशिश हुई। ऐसा करने के पीछे किसे बचाने का मकसद था...हाथरस हादसे को लेकर कई बातें साफ हो चुकी हैं। अब हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच कमेटी...दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। लेकिन सवाल सिर्फ सूरजपाल और उसके सत्संग का आयोजन करने वालों पर नहीं है। सवाल तो उन आला अफसरों पर भी है...जिन्हें ऐसे हादसे की भनक तक नहीं लगी। पुलिस-प्रशासन का ये काम होता है कि जहां...बड़ी भीड़ जुटती हो...वहां आंखें खोलकर नजर रखे..लेकिन ऐसा नहीं हुआ..इसलिए पूछा जा रहा है कि अफसर कहां सो रहे थे ?





































