इतिहासकार से जानिए- जानिए कौन थे राणा सांगा, जिनको लेकर मचा है इतना बवाल? । Bharat Ki Baat । Pratima
Hindi News: देश में औरंगजेब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था पर अब इस बीच राणा सांगा की भी एंट्री हो गई है । सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में राणा सांगा को लेकर ऐसा बयान दिया कि देश की राजनीति गरमा गई । सपा सांसद के बयान के बाद से भाजपा हमलावर है तो वही जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है । देश में चल रहे है विवाद में राणा सांगा और बाबर की एंट्री से राजनीति गरमा गई है । सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को सदन में राणा सांगा को गद्दार कहा , जिससे बाद आक्रोश देखा जा रहा है । आगरा में आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन आगरा में एक वाद दायर किया है जिसमें मांग गई है कि लगातार राणा सांगा को लेकर गलत तथ्य बताए जा रहे है , बाबर नामा में कहा गया है कि दौलत खान लोदी ने बाबर को बुलाया था , सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने किस आधार पर राणा सांगा को गद्दार कहा उसके तथ्य कोर्ट में पेश करे साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का समर्थन किया है तो बताए कि तथ्य क्या है..






































