PM Modi Speech: कब्र,आंसू,बेड रेस्ट...राहुल-तेजस्वी पर मोदी का सीधा पलटवार | Loksabha Election 2024
PM Modi Speech: कब्र,आंसू,बेड रेस्ट...राहुल-तेजस्वी पर मोदी का सीधा पलटवार...बात पीएम मोदी के आंसू वाले हिसाब की. प्रधानमंत्री ने आज बिहार की एक चुनावी सभा में कहा कि ..कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आँसू देखना चाहते हैं...पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. जमीन बिहार की थी..प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा के लिए पहुंचे थे...और यहां से उन्होंने तेजस्वी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला...उनके बयानों पर पलटवार किया. यूपी में अभी आखिरी दो दौर में 27 सीटों पर चुनाव बाकी हैं..तो बिहार में 16 सीटों पर मतदान होना है.और इसके लिए...जुबानी संग्राम फुल स्पीड में आगे बढ़ रहा.





































