Delhi New CM Atishi: कॉलेज टॉपर से कॉलेज टॉपर से CM बनने तक...आतिशी का सफर | ABP News
ABP News: जैसा कि एबीपी न्यूज ने देश को सबसे पहले बताया था ठीक वैसा ही हुआ और दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी के नाम का एलान हुआ... आतिशी के तौर पर दिल्ली को तीसरी महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही हैं... आतिशी अगले विधानसभा चुनाव तक यानी सिर्फ 5 महीने के लिए दिल्ली के सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगी... आतिशी के नाम पर मुहर पीएसी की बैठक में ही लग चुकी थी और विधायक दल की बैठक में सुबह जैसे ही केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव दिया तो सभी विधायकों ने एक सुर में हामी भर दी...आम आदमी पार्टी में आतिशी का कद क्या और कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि दिल्ली सरकार में आतिशी इकलौती महिला मंत्री रही हैं जो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद सबसे ज्यादा और महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रही हैं।




































