Dimple Yadav की आंचल पर आफत, उफ..ये सियासत!
कल मस्जिद में समाजवादी मीटिंग पर सियासी महाभारत छिड़ी हुई थी और आज इस बात पर बवाल मच गया है कि मस्जिद परिसर में मौजूद डिंपल यादव ने सिर पर आंचल क्यों नहीं रखा था
आपकी स्क्रीन पर मौजूद ये तस्वीरें संसद के पास जामा मस्जिद की हैं...ये तस्वीरें जब सामने आईं तो बीजेपी ने अखिलेश को नमाजवादी बताते हुए आरोप लगाया कि वो धर्म को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि वो मस्जिद सिर्फ देखने गए थे, कोई मीटिंग करने नहीं लेकिन अब बरेली के मौलाना ने डिंपल के सिर ना ढकने पर आपत्ति जताई है। मौलाना ने आरोप लगाया है कि डिंपल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है। डिंपल यादव पर मौलाना की ऐसी आपत्ति सुर्खियां बन गई क्योंकि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल सिर्फ अखिलेश यादव की पत्नी नहीं बल्कि अपनी पार्टी की सशक्त पहचान हैं... और महिलाओं की आवाज मानी जाती हैं... सवाल ये है कि क्या इसीलिए डिंपल को मस्जिद विवाद का मोहरा बनाकर घसीटा गया है ? जवाब भी ढूंढेंगे और डिंपल के राजनीतिक कद का विश्लेषण भी करेंगे।




































