Operation सिंदूर पर संग्राम, Trump के दावे पर घमासान, विपक्ष में दरार?
16 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 'ऑपरेशन सिंदूर', संघर्ष विराम और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. सरकार का कहना है कि इन विषयों पर मॉनसून सत्र में चर्चा हो सकती है, जबकि राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर विशेष सत्र की मांग की है. देश में भ्रष्टाचार के कई बड़े मामले सामने आए हैं, Uttarakhand के Haridwar में भूमि घोटाले में IAS, PCS अधिकारियों समेत 10 अफसर निलंबित हुए, वहीं Delhi में एक IRS अधिकारी के घर से करोड़ों की नकदी और सोना जब्त हुआ. एक विशेषज्ञ के अनुसार, अभी आप कैंसर को बैंड ऐड और लाल दवा से ट्रीट कर रहे हैं. उधर Operation Sindoor के बाद विपक्ष 2025 में विशेष संसदीय सत्र की मांग कर रहा है, जिसकी तुलना 1962 में Atal Bihari Vajpayee की मांग से की जा रही है.






































