Ajit Pawar Threatens IPS Officer: 'एक्शॅन लूंगा' की धमकी पर Anjana Krishna का निडर जवाब!
महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा के बीच अवैध खनन पर हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सोलापुर जिले के करमाला में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान, NCP कार्यकर्ता के फोन से अजित पवार ने अधिकारी को कथित तौर पर धमकी दी. इस पर IPS अंजना कृष्णा ने AI द्वारा आवाज बदले जाने की आशंका जताते हुए फोन करने वाले की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश की. वहीं, उत्तर प्रदेश में मंत्री O.P. Rajbhar द्वारा छात्रों के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर विवाद खड़ा हो गया है. छात्र संगठन ABVP ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर पांच दिनों के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी की मांग की है और ऐसा न करने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है. ABVP कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध भी दर्ज कराया है.






































