उत्तराखंड कांग्रेस आज हरिद्वार से Bharat Jodo Yatra की करेगी शुरुआत, यहां देखा पूरा रूट
उत्तराखंड कांग्रेस आज हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेगी... यात्रा हर की पैड़ी से शुरू होगी और 19 नवंबर को कलियर में यात्रा का समापन हो जाएगा ... हरिद्वार से कलियर की दूरी 27 किलोमीटर है.... और ये यात्रा रुड़की शहर होकर गुजरेगी... पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि आज भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी... और नवंबर के आखिरी हफ्ते में हरीश रावत पद यात्रा निकालेंगे .... हरिद्वार जिले की समस्याओं को लेकर निकालेंगे पद यात्रा निकालेंगे... इस यात्रा में महंगाई, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम... बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाला, अंकिता हत्याकांड, बढ़ते अपराध और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाएगी...
All Shows




































