पति से मिला छुटकारा तो लड़की ने दोस्तों के साथ किया जमकर डांस, डिवोर्स पार्टी में हुई नोटों की बारिश- वीडियो वायरल
Divorce Party Viral Video:डिवोर्स के बाद लोग थोड़े गमजदा होते हैं. लेकिन कई लोग सेलिब्रेट भी करते हैं. एक महिला अपने पति से अलग होने का बाद डिवोर्स पार्टी कर रही है.जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Divorce Party Viral Video: शादी किसी के भी जीवन का एक बेहद अहम और खुशहाल पहलू होता है. जब दो लोग शादी करते हैं तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. बहुत से लोग शादी के लिए सपने सजाते हैं. भारतीय परंपरा में शादी सिर्फ एक रिश्ता ही नहीं बल्कि सात जन्मों का साथ कहा जाता है. लेकिन कई बार इस तरह का लाइफ पार्टनर मिल जाता है.
जहां एक जन्म भी बिताना मुश्किल हो जाता है. तो कई बार इस तरह की परिस्थितियां जिंदगी में सामने आती हैं. जहां पति-पत्नी को अलग होना पड़ता है. डिवोर्स लेना पड़ता है. डिवोर्स के बाद लोग थोड़े गमजदा होते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक महिला अपने पति से अलग होने का बाद डिवोर्स पार्टी कर रही है.
डिवोर्स लेने के बाद महिला ने की डिवोर्स पार्टी
किसी के लिए भी उसकी शादी टूटना एक बेहद दर्दनाक अनुभव होता है. ऐसे में सामान्य तौर पर कई लोग तलाक लेने के बाद थोड़े उदास नजर आते हैं. लोगों से कम मिलते हैं यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है. लोगों को रिश्ते टूटना के बाद खुद को संभालने में थोड़ा वक्त लगता है. लेकिन अगर रिश्ता अच्छाई के लिए टूटा हो. तलाक ही आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो तो. ऐसे में आप क्या करेंगे.
ऐसे में आप वही करेंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में महिला करती हुई दिखाई दे रही है. एक महिला ने अपने पति से अलग होने के बाद अपनी दोस्तों के साथ मिलकर डिवोर्स पार्टी की और जमकर डांस किया. डिवोर्स के बाद इस तरह की खुश पहली बार देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर डिवोर्स पार्टी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Divorce party........... 😂#viralvideo pic.twitter.com/BoOownCZq7
— Haris Raza (@IM_HarisRaza) July 25, 2024
भारत में काफी कम हैं तलाक दर
कोई भी शादी तभी टूटती है. जब उसे जोड़े रखने के लिए कोई वजह नहीं बची होती. लेकिन विदेशों के मुकाबले अगर भारत में देखें तो तलाक लेने की दर काफी कम हैं. भारत में लोगों के अगर रिश्ते खराब भी हो जाते हैं. तब भी काफी कम कपल ही डिवोर्स लेते हैं. स्वीडन में तलाक की दर 54.9% है. तो वहीं अमेरिका में 54.8% है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो यह दर 1% है. यानी हर 100 शादियों में से भारत में सिर्फ एक तलाक तक पहुंचती है.
यह भी पढ़ें: नन्हे बच्चे ने जवानों को थमाया तिरंगा, कारगिल विजय दिवस के दिन ये वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























