दीदी को सलाम...इलेक्ट्रिक कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गई महिला, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है, जहां लोग खुद अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरते हैं. कैमरा ऑन होता है और बैकग्राउंड में एक कार खड़ी है, जिसमें बैठा एक भला आदमी दीदी की कोशिशों को रिकॉर्ड कर रहा है.

सोचिए आप किसी दिन पेट्रोल भरवाने पहुंचे हों और वहां कोई शख्स अपनी टेस्ला जैसी चमचमाती इलेक्ट्रिक कार लेकर खड़ा हो. हाथ में पेट्रोल की नली पकड़े ढक्कन ढूंढ रहा हो. आप पहले तो समझ नहीं पाएं, फिर हंसी रोकना मुश्किल हो जाए. अब सोचिए वही नजारा जब इंटरनेट पर वायरल हो जाए तो? जनाब! ऐसा ही कुछ हुआ एक वीडियो में, जिसमें एक ‘दीदी’ इलेक्ट्रिक कार लेकर अमेरिका के किसी पेट्रोल पंप पर पहुंच गईं और लग गईं पेट्रोल ढूंढने में, वो भी पूरे जोश और कॉन्फिडेंस के साथ.
इलेक्ट्रिक कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंची दीदी!
वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है, जहां लोग खुद अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरते हैं. कैमरा ऑन होता है और बैकग्राउंड में एक कार खड़ी है, जिसमें बैठा एक भला आदमी दीदी की कोशिशों को रिकॉर्ड कर रहा है. दीदी की गाड़ी एकदम टिप-टॉप इलेक्ट्रिक कार है ना इंजन गरम होता है, ना ऑयल चेंज का झंझट और पेट्रोल? अरे भाई, उसका तो सवाल ही नहीं. लेकिन दीदी पूरे आत्मविश्वास के साथ पेट्रोल की नली हाथ में लेकर गाड़ी के इर्द-गिर्द ऐसे घूमती हैं जैसे कोई गुप्त खजाना खोज रही हों. पेट्रोल भरने वाला ढक्कन कहीं नहीं मिल रहा और दीदी हैं कि मानने को तैयार नहीं.
how do you buy an electric car without knowing what the electric part means 💀 pic.twitter.com/3HwBwoR1Nr
— internet hall of fame (@InternetH0F) May 23, 2025
समझाता रहा पीछे कार में बैठा शख्स
पीछे वाली बैठा शख्स धीरे-धीरे दीदी को समझाने की कोशिश करता है, “मैम, ये इलेक्ट्रिक है, इसमें पेट्रोल नहीं डलता.” मगर दीदी... दीदी तो 'जो ढूंढे तिन पाइए' की राह पर थीं. उनका आत्मबल देख के लगे जैसे उन्होंने सोच लिया हो "इसमें न सही, कहीं न कहीं तो डालना ही है!" वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को @InternetH0F नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे दीदी, और कितना हंसाओगी. एक और यूजर ने लिखा...वाह दीदी वाह, गजब कर दिया आपने तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस दीदी को पेट्रोल का कांटा कार में कहां दिखा जो ये यहां चली आई.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















