Viral Video: सूरत रेलवे स्टेशन पर बहने लगा झरना! विश्वास न हो तो वीडियो देख लो
Surat News: सूरत रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक प्लेटफॉर्म पर झरना बहने लगा है. अगर विश्वास ना हो तो आप वायरल वीडियो जरूर देखें.

Heavy Rain in Surat: गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण जल जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. राज्य के कई जिले में लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर गया है, जिससे काफी मुश्किलें हो रही हैं. वहीं हाल ही में सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख आप हैरान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक वाटर फॉल (Waterfall) को देख सकते हैं. तेज़ बारिश ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. सड़कें तो पहले ही पानी की वजह से प्रभावित थी. वहीं अब रेलवे स्टेशन पर भी बारिश के कारण समस्याओं का अंबार लग चुका है.
View this post on Instagram
पूरे गुजरात में भारी बारिश जारी है और इसी बीच सूरत रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में आप प्लेटफॉर्म पर झरना देख सकते हैं. काफी लोग भी आसपास मौजूद हैं. प्लेटफॉर्म पर लगे शेड के ऊपर से पानी बह रहा है और नीचे कुर्सियों पर गिर रहा है. ये बिल्कुल एक झरना लग रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर suratlike नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कुछ ही दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं. 29 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर इंटरनेट की जनता मजेदार कमेंट्स भी कर रही है. एक यूजर ने लिखा, 'वाटर फॉल का आनंद लेना चाहते हैं? सूरत जरूर आइए.' विजय नाम के यूजर ने कहा, 'ये है स्मार्ट सिटी नंबर 1.' अंकिता नाम की यूजर ने लिखा, 'फ्री वाटर फॉल...सिर्फ 10 रुपये में 2 घंटे के लिए...मोदी सरकार की तरफ से.'
ये भी पढ़ें- Funny: कीर्तन में ढोल बजाते इस शख्स को देखिए, हंसी पर नहीं कर पाएंगे कंट्रोल
ये भी पढ़ें- Funny Video: मासूम बच्ची की भगवान से फरियाद, कहा- 'मुझे बदलकर दूसरी मम्मी दे दो'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















