Video: इतना भयंकर गुस्सा! सड़क पर हाथी ने पलट दी गाड़ी, कई बार मारा धक्का, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक हाथी मिनी ट्रक को पलटते दिखा. इसे पूर्व आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने साझा करते हुए कहा कि वन्यजीव मनोरंजन नहीं, उन्हें स्वतंत्र रहने देना चाहिए.

Elephant Topples Mini Truck: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपनी ताकत से मिनी ट्रक को पलट देता है. यह घटना एक सुनसान सड़क पर हुई, जिसके दोनों ओर घना जंगल दिखाई देता है. वीडियो को भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अधिकारी सुशांत नंदा ने साझा किया है, जो अक्सर वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संदेश पोस्ट करते रहते हैं.
हादसे के बाद पूरा रास्ता हुआ ब्लॉक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी अपनी अपार शक्ति का इस्तेमाल कर ट्रक को धक्का देता है और पलट देता है. इसके बाद रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो जाता है. वीडियो साझा करते हुए नंदा ने लिखा कि यह घटना हाथी की ताकत के साथ-साथ उसके तनाव को भी दिखाती है. उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीव कोई मनोरंजन का साधन नहीं हैं और उन्हें बिना किसी बाधा के स्वतंत्र रूप से जीने देना चाहिए.
A reminder from the wild….
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 23, 2025
An elephant hurling a mini truck shows not just strength, but also stress.
Wildlife is not entertainment- it deserves space & respect.
Stay away & stay safe. Let the wild roam free. pic.twitter.com/fom7cZB3xX
इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग हाथी की ताकत देखकर हैरान हैं तो कुछ लोगों ने जंगलों में बढ़ती मानव गतिविधियों पर चिंता जताई है. विशेषज्ञों और संरक्षणवादियों का कहना है कि जब तक इंसान जंगलों में दखल देगा, तब तक ऐसे टकराव बढ़ते रहेंगे. वाहनों, पर्यटकों और जंगली जानवरों के बीच मुठभेड़ अब आम होती जा रही है, जो दोनों पक्षों के लिए खतरनाक है.
वीडियो देखकर कई यूजर्स ने किए कमेंट
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा – "जानवर भारत में अहम भूमिका निभाते हैं, क्यों न शहरों और सड़कों पर इनके लिए विशेष कॉरिडोर बनाए जाएं और इन्हें सम्मान दिया जाए?" एक अन्य यूजर ने देहरादून की यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया – "हमारी टैक्सी ड्राइवर ने हाथियों के झुंड को देखकर गाड़ी काफी दूर रोक दी और कहा कि इन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. हम एक घंटे तक रुके रहे. कुछ लड़के पास जाने लगे तो एक हाथी ने हमला कर दिया और वे भाग खड़े हुए."
Source: IOCL






















