Video: इसलिए कार में जरूरी हैं 360 डिग्री कैमरा, गली में खेल रहे बच्चे पर चढ़ा दी गाड़ी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्चा सड़क पर खेलते-खेलते कार के नीचे आ गया, समय रहते बचा लिया गया. हादसे ने चेताया है कि गाड़ियों में 360° कैमरा और सेंसर जरूरी हैं. देखें वीडियो.

Negligence Accident: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था. पास में ही एक कार खड़ी थी, जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ था. ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया कि बच्चा कार के ठीक सामने है और उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी. पलभर में बच्चा कार के नीचे आ गया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसा
गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ से समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.इस घटना से साफ है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही भी बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. हादसे टालने के लिए कुछ कदम उठाना बेहद जरूरी है.
Sensitive Content ⚠️
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 6, 2025
Hope the kid is safe. Cars should have 360° cameras to avoid such accidents. Parents too must not let kids play on roads.
What more can be done to prevent this? pic.twitter.com/hMigQ1suvZ
सबसे पहले, कार कंपनियों को चाहिए कि सभी गाड़ियों में 360 डिग्री कैमरा और सेंसर अलर्ट सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. इससे ड्राइवर को पता चल सकेगा कि गाड़ी के आसपास कोई इंसान या बच्चा मौजूद है. आज यह सुविधा महंगी गाड़ियों तक सीमित है, लेकिन इसे आम कारों में भी उपलब्ध कराना जरूरी है.
लापरवाही से हुआ हादसा
रिहायशी इलाकों में स्पीड ब्रेकर, स्लो ज़ोन और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने चाहिए. साथ ही, ड्राइवरों को ऐसे इलाकों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए और गाड़ी स्टार्ट करने से पहले आसपास जरूर देखना चाहिए. आखिरकार, बच्चों की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है. यह घटना सभी के लिए सबक है कि लापरवाही से बड़ा खतरा कोई नहीं.
Source: IOCL






















