Video: मंत्री जी की गाड़ी ने लड़की को मारी टक्कर, मदद करने के बजाय भागे, वीडियो वायरल
Nepal Viral Video: नेपाल में एक मंत्री की गाड़ी ने सड़क पार करती बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मंत्री की गाड़ी बिना रुके फरार हो गई. बच्ची घायल हुई जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

Nepal News: नेपाल से एक चौंकाने वाली और संवेदनहीनता भरी घटना सामने आई है. खबरों के अनुसार नेपाल सरकार के एक मंत्री की गाड़ी ने सड़क पर जा रही एक बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मंत्री की गाड़ी को वहीं रुककर मदद करनी चाहिए थी, लेकिन हैरानी की बात है कि गाड़ी बिना रुके मौके से फरार हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.
बच्ची को तुरंत लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने अचानक टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और घायल हो गई. वहां मौजूद लोग तुरंत दौड़कर बच्ची की मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने बच्ची को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि जिस व्यक्ति पर जनता की सुरक्षा और जिम्मेदारी होती है, वही मंत्री अपनी गाड़ी से बच्ची को टक्कर मारकर बिना रुके चले गए. यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि मानवता के भी खिलाफ है.
सोशल मीडिया पर मंत्री की हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर लोग मंत्री की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि हादसा हो जाना अलग बात है, लेकिन पीड़ित को छोड़कर भाग जाना बिल्कुल अस्वीकार्य है. इससे मंत्री की संवेदनहीनता साफ झलकती है.
फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने नेपाल की राजनीति और समाज में बड़ी बहस खड़ी कर दी है. लोग पूछ रहे हैं कि जनता के प्रतिनिधि यदि इतनी गैरजिम्मेदारी दिखाएं तो आम नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















