Video: दिमाग लगाकर बचा ली जान! सुसाइड के लिए रेलिंग पर लटकी लड़की, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की नदी में कूदकर सुसाइड करने जा रही थी. पुल की रेलिंग पर खड़ी लड़की ने जैसे ही नीचे देखा, तभी एक युवक ने दौड़कर उसका हाथ पकड़ लिया और बचा लिया.

Suicide Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इस वीडियो में एक लड़की सुसाइड करने की कोशिश करती नजर आती है. बताया जा रहा है कि लड़की एक पुल की रेलिंग पर चढ़ी हुई थी और उसके नीचे गहरी नदी बह रही थी. नदी में एक नाव भी मौजूद थी ताकि अगर लड़की कूदे तो तुरंत उसे बचाया जा सके.
राहगीरों ने बचाई लड़की की जान
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की रेलिंग पर खड़ी होकर नीचे झांकती है. कूदने से पहले वह वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर ‘बाय’ कहती है. तभी अचानक एक युवक ने दौड़कर उसका हाथ पकड़ लिया और उसे नीचे कूदने से रोक लिया. जैसे ही युवक ने उसे पकड़ा, वहां मौजूद अन्य लोग भी मदद के लिए आ गए और सभी ने मिलकर लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा.
इन राहगीरों ने सही समय में दिमाग का इस्तेमाल किया नहीं हो बड़ी घटना हो सकती थी।
— KHAN,s Of India (@khansofindia01) September 3, 2025
1 सेकंड की देरी और सब खत्म हो जाता 😲 pic.twitter.com/VjxZp4qKPA
यह घटना दिन के समय की है और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. लोग अपनी आंखों के सामने हो रहे इस नजारे से सन्न रह गए थे. कुछ लोग लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ घबराकर चुपचाप देख रहे थे. इसी बीच एक युवक की समझदारी और हिम्मत ने लड़की की जान बचा ली.
वीडियो देखकर युवक की हुई तारीफ
घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वह तेजी से वायरल हो गया. लोग उस युवक की बहादुरी और तत्परता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर युवक सही समय पर कदम न उठाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. कई लोगों ने कहा कि यह इंसानियत की बड़ी मिसाल है.
Source: IOCL





















