Video: चोरी के लिए शराब की दुकान में घुसे चोर, पीने के चक्कर में हुए गिरफ्तार
Video: तमिलनाडु में दो चोर एक शराब की दुकान में चोरी लिए घुसे और तलब जगने पर शराब पीने बैठ गए. जिन्हें मदहोशी की हालत में पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया.

Viral Video: 'शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है', यह बात हर किसी को पता है. फिर भी इसे पीने वाले आए दिन बोतल की बोतल पूरी शराब (liquor) गटकते नजर आते हैं. उन्हें अपने स्वास्थ्य के खराब होने का जरा भी गुरेज नहीं होता है. फिलहाल इन दिनों शराब पीना दो चोरों (Thieves) के लिए इतना हानिकारक साबित हुआ कि अब उन्हें जेल (Jail) की हवा खानी पड़ रही है.
दरअसल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में दो चोरों ने चोरी करने के लिए शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया था. रात के अंधेरे में शराब की दुकान के बंद होने पर दोनों चोर चुपके से दीवार को तोड़कर उसमें चोरी करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने गल्ले में रखा पैसा तो चुरा लिया, लेकिन अपनी तलब पर काबू नहीं रख सके.
View this post on Instagram
चोरी के बाद पीने लगे शराब
चोरी के दौरान शराब की तलब उठने पर दोनों चोर दुकान के अंदर ही अपने-अपने पैग बना कर पीने में व्यस्त हो गए. फिलहाल उनकी चोरी की सफल हुई योजना उस वक्त धरातल पर आ गिरी जब रात में पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने शराब की दुकान की दीवार पर बना छेद देख लिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के नशे (Drunkenness) में चोर (Thieves) खुद को संभालने में भी नाकाम दिख रहे थे. ऐसे में जब पुलिस (Police) ने जांच की तो दुकान के अंदर से चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरों के पास से 14 हजार रुपए बरामद किए हैं. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिस पर यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Thirsty Snake: गिलास में मुंह डालकर एक सांस में पानी पीते नजर आया कोबरा, नहीं होगा यकीन
Accident Video: महिला ने दिखाई सड़क पार करने की जल्दबाजी, बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























