एक्सप्लोरर
जब जंगल के राजा की निकली हेकड़ी, पीछे से आ रहे गैंडे को देख दुम दबाकर भागने को मजबूर हुए शेर खान, देखें Video
वैसे तो शेर जंगल का राजा होता है और पूरी प्रजा यानी कि सभी जानवर उससे डरते हैं, लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक दूसरे जानवर को देखकर शेर दुम दबाकर भाग गया.

Trending
Source : Twitter
Trending Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, जिसमें वह कुछ अजीब हरकतें करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में अब जंगल के राजा यानी कि शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आप सोच रहे होंगे जब जंगल के राजा की बात हो रही है तो कोई धमाकेदार वीडियो होगा, लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि बड़े-बड़े जानवरों का शिकार करने वाला शेर किस तरीके से एक अन्य जीव से डर गया और दुम दबाकर उसे देखकर भाग गए.
गैंडे को देख निकली शेर की हेकड़ी
ट्विटर पर Nature is Amazing नाम से बने पेज पर जंगल का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शेर और आराम से पगडंडी पर आराम फरमाते दिख रहे हैं. इस बीच पीछे से दो गैंडे चलते हुए आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि यह गैंडे शेर पर अटैक करने वाले हैं, लेकिन इन दो शेरों ने जैसे ही पीछे पलट कर गैंडों को देखा तो शेर की सारी हेकड़ी निकल गई और वो दुम दबाकर वहां से भाग निकला.
राइनो और शेर का एक दूसरा वीडियो
राइनो और शेर के इसी तरह से कई वीडियो यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किए है. एक अन्य वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शेर पीछे से जाकर गैंडे को छेड़ता है, लेकिन जब गैंडा पीछे मुड़कर देखता है तो शेर डर के भाग जाता है.
यूजर्स बोले -शेर खान की निकली हेकड़ीWho IS the kings of the jungle??🦏🦏 pic.twitter.com/q5yaB3lm7N
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 8, 2023
सोशल मीडिया पर गैंडे और शेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 7.1 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि राइनो और शेर की लड़ाई में किसकी जीत होगी? तो एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जंगल का राजा तो मैं हूं. इसी तरह से इस वीडियो के साथ कई लोगों ने राइनो और शेर के अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk