एक्सप्लोरर
Viral Video: घोड़ी से उतर कर दूल्हे ने मचाया ऐसा धमाल कि देखते रह गए बाराती, लोगों ने कहा- अब शादी कर ही ले
Viral Video Of Groom: दुल्हनों के डांस करते हुए वायरल वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे. अब देखिए दूल्हे का ऐसा धमाकेदार डांस की पूरी बारात ही रूकने पर मजबूर हो गई.

बारात में दूल्हे का डांस देखकर आपका भी झूमने का करने लगेगा मन
Viral Video Of Groom Dancing In Own Baraat: बारात निकल रही हो तो दूल्हे को घोड़ी पर बैठे देखा ही होगा. क्या कोई ऐसा देखा है जो अपनी शादी की खुशी में इतना दीवाना हो जाए कि घोड़ी से उतर कर थिरकने ही लग जाए. अगर नहीं देखा तो अब देखिए. ये दूल्हा कैसे अपनी शादी के जश्न में चार चांद लगा रहा है. खुशी का आलम कुछ यूं है कि बारात में घोड़ी चढ़ने की जगह वो घोड़ी से उतर गए हैं. और बारातियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. अब जब दूल्हा खुद ही झूम कर नाचने में मगन हो तो बाकी बारातियों का क्या हाल होगा ये अंदाजा लगाया जा सकता है.
‘सैंयाजी’ का डांस
बारात में डीजे ने गाना बजा दिया, ‘छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया, आज बने हैं किसी के सैंया’. ऐसे गानों पर बारातियों का झूमना तो लाजमी है. पर, शायद ये दूल्हे का भी फेवरेट सॉन्ग होगा. जिसे सुनकर दूल्हा खुद पर काबू ही नहीं रख पाया. घोड़ी को छोड़कर ये होने वाले सैंया बारात के बीच जमकर डांस करते दिखाई दिए. वैसे तो इन्हें छोटे छोटे भाइयों का बड़ा भइया ही होना था. लेकिन जब डांस करने का शौक सिर पर सवार हो जाए और शादी के बंधन में बंधने की खुशी हो तो भला फिर कौन रोक सकता है और कौन रुक सकता है. इस गाने पर दूल्हे ने बारातियों के साथ जमकर डांस किया और तब तक बारात भी रुकी ही रही.
View this post on Instagram
अब तो शादी कर ही लें
दूल्हे को इस एनर्जी और खुशी से डांस करता देख इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं. ये वीडियो रोनिध 8 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने अपलोड किया है. वीडियो में दूल्हे का डांस और खुशनुमा अंदाज देखकर कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट किया है कि अब लगता है कि शादी कर ही लेनी चाहिए. हालांकि कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने ये भी लिखा कि सिंगल है इसलिए डांस कर रहा है. शादी के बाद पत्नी के इशारों पर ही डांस करना होगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























