एक्सप्लोरर
Viral Video: पानी के बीचों-बीच दूल्हा दुल्हन ने मारी ऐसी ग्रैंड एंट्री, वायरल हो गया वीडियो, लोग कर रहे ट्रोल
शादी में सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें दूल्हा दुल्हन की एंट्री पर होती है कि वह किस तरीके से एक दूसरे से मिलते हैं और वरमाला होती है. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

दूल्हा दुल्हन के इस वायरल वीडियो को देख फूट पड़ा नेटिजंस का गुस्सा
Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनमें दूल्हा दुल्हन कुछ अजीबोगरीब चीजें करते नजर आते हैं. कोई हेलीकॉप्टर से एंट्री करता है तो कोई गुलाब की पंखुड़ियों के बीच में से निकलता है. कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्विमिंग पूल के बीच में वरमाला के लिए आते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या हुआ कि लोग इसे देख कर नाराज हो गए और दूल्हा-दुल्हन को खूब खरी-खोटी सुनाई.
दूल्हा दुल्हन की ग्रैंड एंट्री
इंस्टाग्राम पर world_wedding_photography नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्विमिंग पूल के दो साइड एक प्लेटफार्म पर खड़े हुए हैं और बीच में एक बड़ा सा स्टेज बना हुआ है. दोनों अपनी-अपनी साइड से चलते हुए पानी के बीचो बीच पहुंचते हैं. बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है 'तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने'. आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन आराम से स्टेज पर खड़े हुए हैं लेकिन उनको बीच स्टेज तक ले जाने के लिए कुछ लोग भरी ठंड में पानी के अंदर नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
नेटीजंस ने लगाई दूल्हा-दुल्हन की क्लास
दूल्हा दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और 5.5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लेकिन ज्यादातर लोग दूल्हा-दुल्हन को खरी-खोटी सुना रहे हैं, क्योंकि भरी ठंड में उनकी एंट्री की वजह से कुछ लोगों को पानी के बीच उतरना पड़ा. एक यूजर ने कमेंट कर कर लिखा- दूसरों का भी सोचो जो लोग ठंड में पानी में खड़े हैं. नॉर्मल शादी अच्छी लगती है. दिखावा है यह. एक अन्य यूजर ने लिखा- ज्यादा दिखावा करने से अच्छा है कि शादी सही रीति रिवाज से हो. वहीं कुछ यूजर्स इसकी तारीफ भी कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा- मस्त है फोटोग्राफी वीडियोग्राफी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















